राजस्थान के 24 शहरों में 1.76 लाख स्टूडेंट्स देंगे NEET-UG परीक्षा
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी, 2023 आगामी 7 मई रविवार को 499 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसमें 20 लाख 59 हजार परीक्षार्थी पेन-पेपर मोड में परीक्षा देंगे। इस वर्ष नीट परीक्षा में गत वर्ष की तुलना में 1,86,653 परीक्षार्थी अधिक पंजीकृत हुये हैं।
एनटीए के जोनल कॉर्डिनेटर डॉ. प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि इस वर्ष नीट-यूजी में राजस्थान में कुल 1,76,902 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं, जिनके लिये 24 शहरों में 354 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। राजस्थान में 24 शहरों जयपुर, कोटा, उदयपुर, बाड़मेर, नागौर, बारां, चितौड़गड़, सिरोही, धोलपुर, हनुमानगढ़, पाली, भीलवाड़ा, करौली, सीकर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, दौसा, सवाईमाधोपुर, झुन्झुनू, बीकानेर, अलवर, चूरू, जोधपुर, अजमेर में यह परीक्षा आयोजित होगी।
कोटा के 41 परीक्षा केंद्रों पर 20,496 छात्रायें -
डॉ. गौड ने बताया कि इस वर्ष शिक्षा नगरी कोटा के 41 परीक्षा केंद्रों पर 20,496 परीक्षार्थी पेपर देंगे। कोटा में 99 प्रतिशत छात्राओं एवं दिव्यांग छात्रों को परीक्षा केंद्र आवंटित किये गये हैं, शेष विद्यार्थियों को जयपुर सहित अन्य शहरों में सेंटर आवंटित किये गये हैं।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम -
एनटीए के महानिदेशक आईएएस डॉ. विनीत जोशी के निर्देशानुसार, सभी परीक्षा केन्द्रों पर पेपर की सुरक्षा के लिये मोबाईल जेमर, बायोमेट्रिक मशीन, फ्रिस्किंग, मेटल डिडेक्टर की व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा के लिये पुलिसकर्मी व प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी के जवान तैनात रहेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एनटीए द्वारा सेना से सेवानिवृत अधिकारी ऑब्जर्वर तथा डिप्टी ऑब्जर्वर के रूप में लगाये गये हैं। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, जिसे सीधे एनटीए के दिल्ली मुख्यालय से देखा जा सकता है।
एनटीए नीट परीक्षा 2023 दिशा-निर्देश -
- सभी उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के बाद हर समय फेस मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य होगा। यदि कोई उम्मीदावर अपने साथ मास्क और दस्ताना साथ नहीं लाता हो तो उसे परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराया जाएगा।
- प्रवेश पत्र में नीट परीक्षा केंद्र 2023 पर प्रवेश समय का उल्लेख किया जाएगा और एसएमएस के माध्यम से भी प्रदान किया जाएगा कि सभी उम्मीदवारों को भीड़ से बचने का पालन करना चाहिए।
- एक पारदर्शी पानी की बोतल की अनुमति है।
- एक हैंड सैनिटाइज़र, 50 मिली तक की अनुमति है।
- अपना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ (आधार, डीएल, वोटर आईडी, पासपोर्ट या कोई अन्य सरकार द्वारा जारी फोटो-आईडी प्रूफ) ले जाना न भूलें।
- घबराएं नहीं क्योंकि एनटीए सभी उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सावधानियों का ध्यान रखेगा।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए नीट ड्रेस कोड -
NEET (UG) 2023 के पुरुष उम्मीदवारों को निम्नलिखित ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया गया है:
- हल्के कपड़े – केवल आधी बाजू वाली शर्ट और टी-शर्ट (पूरी बाजू की अनुमति नहीं है) की अनुमति है।
- शर्ट/टी-शर्ट/पैंट/पतलून में बड़े बटन, कढ़ाई, ज़िप जेब की अनुमति नहीं है।
- हल्के रंग के पतलून, पैंट; जींस पहनने की अनुमति नहीं होगी।
- साधारण चप्पल या सैंडल की अनुमति है। लेकिन ऊंची हील वाले जूतों की अनुमति नहीं होगी।
महिला उम्मीदवारों के लिए नीट ड्रेस कोड -
NEET (UG) 2023 की महिला उम्मीदवारों को निम्नलिखित ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया गया है:
- हल्के रंग के आधी बाजू के कपड़ों में ब्रोच/बैज, बड़े बटन, फूल आदि नहीं होने चाहिए।
- कपड़ों में ब्रोच/बैज, बड़े बटन, फूल आदि नहीं होने चाहिए।
- पतलून / सलवार की अनुमति है, पूरी बाजू वाले कपड़े की अनुमति नहीं है।
- साधारण चप्पल या सैंडल की अनुमति है लेकिन ऊँची एड़ी के जूतों की अनुमति नहीं है।
महत्वपूर्ण नोट्स -
- NEET 2023 के नियम और निर्देशों के अनुसार, प्रथागत पोशाक में आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अंतिम रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पहले रिपोर्ट करना चाहिए।
- अंगूठी, नाक-पिन, झुमके, चेन, पेंडेंट, हार, बैज और ब्रोच आदि जैसे गहने की अनुमति नहीं है।
No comments:
Post a Comment