जेईई एडवांस्ड-2023 के लिए रजिस्ट्रशन प्रारम्भ, फौरन करें अप्‍लाई

 जेईई एडवांस्ड-2023 के लिए रजिस्ट्रशन प्रारम्भ, फौरन करें अप्‍लाई

जेईई मेन 2023 का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही जेईई एडवांस्ड-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके है |

जेईई-मेन 2023 के जनवरी व अप्रैल सत्र रिजल्ट के बाद बीटेक के लिये 2,50,255 परीक्षार्थी जेईई एडवांस्ड 2023 देने के लिये क्वालिफाई हुये हैं।

इसके लिये एनटीए ने कटऑफ जारी कर दी है। इसके अनुसार, सामान्य वर्ग (CRL) में 90.7788642 परसेंटाइल, सामान्य EWS कट ऑफ 75.6229025, OBC-NCL कटऑफ 73.6114227, SC में 51.9116027, ST में 37.2348772 तथा PwD कट ऑफ 0.0013527 परसेंटाइल रहा।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced-2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेईई मेन-2023 परीक्षा में क्‍व‍ालीफाई हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर अपना रजिस्‍ट्रेशन दर्ज करा सकते हैं।

परीक्षा के लिए आवेदन आवेदन करने की लास्‍ट डेट 07 मई है और एग्‍जाम फीस का भुगतान करने की लास्‍ट डेट 08 मई है.


सफल आवेदन के बाद उम्‍मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। IIT गुवाहाटी जेईई एडवांस परीक्षा के एडमिट कार्ड 29 मई को जारी करेगा। परीक्षा 04 जून को को आयोजित की जाएगी. उम्‍मीदवारों को वैध एडमिट कार्ड के साथ ही एग्‍जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी।


JEE Advanced 2023: ऐसे करें आवेदन

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं| 

स्‍टेप 2: होम पेज पर, आईआईटी जेईई एडवांस रजिस्‍ट्रेशन का लिंक ओपन करें।

स्‍टेप 3: अब अपनी जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें।

स्‍टेप 4: अपना फॉर्म भरें और डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड कर दें।

स्‍टेप 5: फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें।

JEE Advanced आवेदन शुल्क आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों और महिलाओं के लिए 1,450/- रुपये है. अनारक्षित कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 2,900/- रुपये है। यह आवेदन फीस केवल भारतीय उम्‍मीदवारों के लिए लागू है अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Direct Link for JEE Advanced 2023 Registration - https://jeeadv.nic.in/applicant

Check Eligibility for JEE Advanced 2023 - https://www.jeeadv.ac.in/eligibility.html


For any queries you may contact me at onlykaamkibaat.vg@gmail.com

If you Like this article then please share it with your friends & do subscribe with our blog to receive the Important articles you like.

Team Only Kaam Ki Baat

No comments: