CBSE Compartment Exam 2023
CBSE 12th Supplementary exams to be held in July 2023
This page is for Education and Motivation purpose only. You will get All type of Educational as well as Kota Coaching related updates here.
CBSE Compartment Exam 2023
CBSE 12th Supplementary exams to be held in July 2023
ICSE, ISC Result 2023 Big Update
ICSE, ISC Result 2023 Live Updates: Council for the Indian School Certificate Examinations, CISCE will announce ICSE, ISC Result 2023 tomorrow, May 14. The CISCE Class 10th and 12th results when declared can be checked by all the appeared candidates on the official site of CISCE at cisce.org and results.cisce.org.
The Class 10 or ICSE examinations started on February 27, 2023 and ended on March 29, 2023. Class 12 or ISC examination commenced from February 13, 2023 with English Paper I. The last date of the examination was March 31, 2023. Students were given 15 minutes time to read the question paper.
Around 2.5 lakh candidates have appeared for CISCE Examination this year for Class 10, 12. Follow the blog for updates on direct links, pass percentage, toppers and more.
Direct Link - cisce.org
This year the pass percentage of Class 10 is 93.12 per cent. Trivandrum has come up as the best performing region at 99.91 per cent, followed by Bengaluru at 99.18 per cent, Chennai at 99.14 per cent, Ajmer at 97.27 per cent and Pune at 96.92 per cent.
Meanwhile, CBSE also released Class 12 result today, in which the overall pass percentage dipped to 87.33 per cent. Like last year, this year too, the Trivandrum has emerged as the best district with 99.91 per cent, followed by Bengaluru at 98.64 per cent and Chennai at 97.40 per cent. Delhi West is in fourth position with 93.24 per cent.
Here is the Direct link for CBSE Class 12 results(Mentioned below👇). Students can check their marks online using roll number, school number and admit card ID. CBSE Class 10 results have not been declared yet. Follow this blog for the latest updates.
CBSE 12th Result 2023 Live
CBSE 12th Results 2023: The Central Board of Secondary Education (CBSE) has announced the results of the Class 12th board exams today. Around 16.96 lakh students appeared for the exam this year, which were conducted from February 15 to April 5, 2023. Out of these, 7.4 lakh are female students, 9.51 lakh are male candidates, and 5 students are registered under the 'others' category. The exams were conducted for a total of 115 subjects in 36 days, and the results are now available on the official website of the CBSE.
Here is the Direct link for CBSE Class 12 results(Mentioned below👇). Students can check their marks online using roll number, school number and admit card ID. CBSE Class 10 results have not been declared yet. Follow this blog for the latest updates.
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी, 2023 आगामी 7 मई रविवार को 499 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसमें 20 लाख 59 हजार परीक्षार्थी पेन-पेपर मोड में परीक्षा देंगे। इस वर्ष नीट परीक्षा में गत वर्ष की तुलना में 1,86,653 परीक्षार्थी अधिक पंजीकृत हुये हैं।
एनटीए के जोनल कॉर्डिनेटर डॉ. प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि इस वर्ष नीट-यूजी में राजस्थान में कुल 1,76,902 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं, जिनके लिये 24 शहरों में 354 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। राजस्थान में 24 शहरों जयपुर, कोटा, उदयपुर, बाड़मेर, नागौर, बारां, चितौड़गड़, सिरोही, धोलपुर, हनुमानगढ़, पाली, भीलवाड़ा, करौली, सीकर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, दौसा, सवाईमाधोपुर, झुन्झुनू, बीकानेर, अलवर, चूरू, जोधपुर, अजमेर में यह परीक्षा आयोजित होगी।
डॉ. गौड ने बताया कि इस वर्ष शिक्षा नगरी कोटा के 41 परीक्षा केंद्रों पर 20,496 परीक्षार्थी पेपर देंगे। कोटा में 99 प्रतिशत छात्राओं एवं दिव्यांग छात्रों को परीक्षा केंद्र आवंटित किये गये हैं, शेष विद्यार्थियों को जयपुर सहित अन्य शहरों में सेंटर आवंटित किये गये हैं।
एनटीए के महानिदेशक आईएएस डॉ. विनीत जोशी के निर्देशानुसार, सभी परीक्षा केन्द्रों पर पेपर की सुरक्षा के लिये मोबाईल जेमर, बायोमेट्रिक मशीन, फ्रिस्किंग, मेटल डिडेक्टर की व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा के लिये पुलिसकर्मी व प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी के जवान तैनात रहेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एनटीए द्वारा सेना से सेवानिवृत अधिकारी ऑब्जर्वर तथा डिप्टी ऑब्जर्वर के रूप में लगाये गये हैं। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, जिसे सीधे एनटीए के दिल्ली मुख्यालय से देखा जा सकता है।
NEET (UG) 2023 के पुरुष उम्मीदवारों को निम्नलिखित ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया गया है:
NEET (UG) 2023 की महिला उम्मीदवारों को निम्नलिखित ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया गया है:
NEET-UG Admit Card 2023 LIVE: Check direct link
National Testing Agency will conduct the National Eligibility cum Entrance Test (UG) for 1872341 candidates at different Centres located in 499 Cities throughout the country including 14 Cities Outside India on 07 May 2023 (Sunday) from 02:00 P.M. to 05:20 P.M. (Indian Standard Time).
Bombay High Court Refused To Order Relaxation Of Minimum 75% 12th Board Score Eligibility Criterion For IIT/NIT Admissions
जेईई एडवांस्ड-2023 के लिए रजिस्ट्रशन प्रारम्भ, फौरन करें अप्लाई
जेईई मेन 2023 का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही जेईई एडवांस्ड-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके है |
जेईई-मेन 2023 के जनवरी व अप्रैल सत्र रिजल्ट के बाद बीटेक के लिये 2,50,255 परीक्षार्थी जेईई एडवांस्ड 2023 देने के लिये क्वालिफाई हुये हैं।
इसके लिये एनटीए ने कटऑफ जारी कर दी है। इसके अनुसार, सामान्य वर्ग (CRL) में 90.7788642 परसेंटाइल, सामान्य EWS कट ऑफ 75.6229025, OBC-NCL कटऑफ 73.6114227, SC में 51.9116027, ST में 37.2348772 तथा PwD कट ऑफ 0.0013527 परसेंटाइल रहा।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced-2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेईई मेन-2023 परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करा सकते हैं।
परीक्षा के लिए आवेदन आवेदन करने की लास्ट डेट 07 मई है और एग्जाम फीस का भुगतान करने की लास्ट डेट 08 मई है.
सफल आवेदन के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। IIT गुवाहाटी जेईई एडवांस परीक्षा के एडमिट कार्ड 29 मई को जारी करेगा। परीक्षा 04 जून को को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को वैध एडमिट कार्ड के साथ ही एग्जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी।
JEE Advanced 2023: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं|
स्टेप 2: होम पेज पर, आईआईटी जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन का लिंक ओपन करें।
स्टेप 3: अब अपनी जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें।
स्टेप 4: अपना फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
स्टेप 5: फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें।
JEE Advanced आवेदन शुल्क आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों और महिलाओं के लिए 1,450/- रुपये है. अनारक्षित कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2,900/- रुपये है। यह आवेदन फीस केवल भारतीय उम्मीदवारों के लिए लागू है अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
Direct Link for JEE Advanced 2023 Registration - https://jeeadv.nic.in/applicant
Check Eligibility for JEE Advanced 2023 - https://www.jeeadv.ac.in/eligibility.html