फिजिक्सवाला विद्यापीठ का जेईई-मेन में बेहतरीन परिणाम

फिजिक्सवाला विद्यापीठ का जेईई-मेन में बेहतरीन परिणाम

शनिवार सुबह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित किये गये जेईई- मेन(JEE Main) 2023 के नतीजों में फिजिक्सवाला विद्यापीठ के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा | 


सेंटर हेड कुंदन कुमार सर के अनुसार जुलाई 2022 में सेशन प्रारम्भ होने के बावजूद भी संस्थान के विद्यार्थियों का जेईई- मेन(JEE Main) 2023 के अंतिम परिणामों में शानदार प्रदर्शन रहा है| टॉप 100 में 3 रैंक , टॉप 1000 में 79 रैंक संस्थान के विद्यार्थियों के रहे| इसके अलावा कोटा सेंटर से 400 विद्यर्थियों ने बेहतरीन रैंक प्राप्त की है जिससे उनका NIT में जाने का मार्ग सुनिश्चित हो गया है और अब वे जेईई-एडवांस्ड की तैयारियों में जुट गए है| संस्थान के विद्यार्थियों का परिणाम देखे जाने का सिलसिला अभी जारी है| |संस्थान के फैकल्टी एवं स्टाफ ने विद्यर्थियों का का मुँह मीठा कराकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी |


🏆इसके आलावा फिजिक्सवाला के ऑनलाइन विद्यर्थियों भी प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा| सूत्रों के अनुसार विद्यार्थी मयंक सोनी ने एआईआर 34, अपूर्व सामोता ने एआईआर 39, अरिंजय गांगुली ने एआईआर 176, कुणाल मन्हास ने एआईआर 303, रंगोली मोहित नायडू ने एआईआर 589 रैंक प्राप्त की | कुल 40,000 से ज्यादा विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड के लिए चयनित हुए है | 

For any queries you may contact me at onlykaamkibaat.vg@gmail.com

If you Like this article then please share it with your friends & do subscribe with our blog to receive the Important articles you like.

Team Only Kaam Ki Baat

No comments: