फिजिक्सवाला विद्यापीठ कोटा शुरू करेगा 11वीं जेईई / नीट के हिंदी माध्यम बैचेस
क्यों पड़ी जरुरत ?
फिजिक्सवाला विद्यापीठ कोटा ने हाल ही में 11वीं कक्षा के जेईई एवं नीट विद्यार्थियों के लिए हिंदी माध्यम के बैचेस शुरू करने की घोषणा की है| संस्थान के सेंटर हेड कुंदन कुमार सर ने बताया की इस सत्र की शुरुवात से ही हमें विद्यार्थियों एवं परिजनों की ओर से बार बार हिंदी माधयम के बैचेस शुरू करने के अनुरोध प्राप्त हो रहे थे जिसके चलते हमने यह निर्णय लिया कि हिंदी माध्यम के बैचेस भी शुरू किये जाने चाहिए ताकि मध्यम वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो हिंदी माध्यम से जेईई या नीट की तैयारी करना चाहते है, अच्छी शिक्षा से वंचित ना रहें|
कब होगा शुरू ?
11वीं जेईई के विद्यार्थियों लिए के हिंदी माध्यम के बैचेस 10 मई से प्रारम्भ होंगे एवं उनका ओरिएंटेशन 8 मई को होगा जबकि 11वीं नीट के विद्यार्थियों के लिए हिंदी माध्यम के बैचेस भी 10 मई से प्रारम्भ होंगे एवं उनका ओरिएंटेशन 9 मई को होगा|
सर ने यह भी बताया कि फिजिक्सवाला विद्यापीठ कोटा में ड्रॉपर विद्यार्थियों के लिए पहले से ही हिंदी माध्यम के जेईई एवं नीट के बैचेस संचालित है|
गौरतलब है की फिजिक्सवाला भारत का एक शीर्ष एड-टेक प्लेटफार्म है जो कक्षा 7 से 12 तक के छात्रों और जेईई/नीट परीक्षा की तैयारी करने वालों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम में किफायती शिक्षा प्रदान करता है|
No comments:
Post a Comment