Fake Notice Alert - JEE Main 2023
JEE Main 2023: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE MAIN) 2023 जनवरी सत्र की परीक्षा 18 जनवरी से शुरू होगी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) – मुख्य 2023 की तारीखें जल्द ही जारी करने की उम्मीद है।
वहीं दूसरी तरफ जेईई मेन परीक्षा 2023 की अधिसूचना जारी होने से पहले, सोशल मीडिया पर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की एक फर्जी शेड्यूल वायरल हो रहा है। जिसमें नोटिस में बताया गया था कि परीक्षा 18 जनवरी 2023 को होगी, वहीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 16 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के एक अधिकारी ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Main 2023 मेन 2023 की तारीखों का सोशल मीडिया पर वायरल होना फर्जी है। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि जेईई मेन 2023 की अधिसूचना इसी महीने आने की उम्मीद है, हालांकि, अंतिम पुष्टि अभी भी नहीं हुई है। एक बार जारी होने के बाद, योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2023 पर जाकर जेईई मेन 2023 आवेदन पत्र भर सकते हैं।
ग़ौरतलब है कि जेईई मेन परीक्षा के माध्यम से छात्रों को एनआईटी, आईआईटी जैसे संस्थानों में बीटेक एवं बीऑर्क इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिए जाते हैं. परीक्षा में 12वीं पास अथवा 12वीं की परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. जेईई मेन में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए जेईई एडवांस परीक्षा देनी होती है.
No comments:
Post a Comment