Biography of Physics Wallah - Alakh Pandey(अलख पांडेय का जीवन परिचय)

 Biography of Alakh Pandey (अलख पांडेय का जीवन परिचय)

  •  फिजिक्स वाला अलख पांडे कौन है?

अलख पांडे उस महान हस्ती का नाम है जिसने यूट्यूब चैनल से अपने करियर की शुरुआत की थी और यूट्यूब पर पढ़ाते हुए उन्होंने भारत की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी को स्थापित किया। उनका यूट्यूब चैनल “फिजिक्स वाला” एक एप्लीकेशन का रूप ले चुका है. जिसकी वैल्यूएशन वर्तमान समय में 8 हजार करोड़ से अधिक है। 

उनका मशहूर नाम Physics Wala है, इस नाम से वह अपना YouTube channel भी चलाते है। इन्होंने Physics Wala के नाम से एक एप्लीकेशन लॉन्च किया जिसके तहत बहुत सारे बच्चे आज ऑनलाइन अपने घर बैठे इंजीनियरिंग और मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर पा रहे है 


  • अलख पांडे की उम्र कितनी है?

अलख पांडे का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। साल 2022 तक अलख पांडे 31 साल के पुरे हो जाएंगे 


  • अलख पांडेय का जीवन सफर
प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) के रहने वाले अलख पांडेय शुरू से ही पढ़ने में तेज थे. घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनको कई परेशानियों से भी जूझना पड़ा. एक समय ऐसा आया पिता सतीश पांडेय और मां रजत पांडेय को अपने बेटे अलख और बेटी अदिति को पढ़ाने के लिए अपना घर तक बेचना पड़ा. अलख पांडेय की शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज के विशप जॉनसन स्कूल से हुई थी. उन्हें हाईस्कूल में 91% और 12वीं में 93.5% नंबर मिले. उन्होंने 12वीं के बाद एक कोचिंग में 3 हजार रुपये हजार रुपये महीने में पढ़ाना शुरू किया था.

अलख पांडेय ने कानपुर आईआईटी से साल 2015 में B.Tech की पढ़ाई पूरी की और फिर उसी संस्थान में पढ़ाने लगे. टीचर बने अलख पांडेय ने अपने साथी प्रतीक महेश्वरी महेश्वरी के साथ साल 2017 में फिजिक्सवाला नाम से एक यूट्यूब चैनल खोला और अपने लेक्चर के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने लगे. इसका नतीजा यह हुआ कि उनके यूट्यूब वीडियोज को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडिडेट बेहद पसंद करने लगे. दिनों दिन वीडियो के व्यूज भी खूब बढ़ने लगे.

       अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी

  • Physics Wallah मोबाइल App
इसके बाद लगातार 3 साल तक अलख पांडेय ऐसे ही लेक्चर के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते रहे. इसके बाद कोरोना काल में NEET और JEE की तैयारी कर रहे बच्चों की परेशनियों को देखते हुए एक मोबाइल App तैयार किया गया, जिसमें बहुत कम फीस में ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा देने लगे.
इस एप के जरिए केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) और फिजिक्स (भौतिक विज्ञान) के कठिन सवालों के जवाब टीचर अलख पांडेय बड़ी आसानी से देते थे. देखते ही देखते यह टीचर छात्र-छात्राओं  के बीच काफी लोकप्रिय हो गया. इसी खूबी के चलते फिजिक्सवाला के यूट्यूब चैनल के 69 लाख सब्सक्राइबर बन गए और 50 लाख ऐप डाउनलोड कर लिए गए. 2020 में फिजिक्सवाला को कंपनी एक्ट में शामिल किया गया.

  • Physics Wallah - देश की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी
प्रतीक माहेश्वरी ने आईआईटी बीएचयू से इंजीनियरिंग किया है और वह अलख पांडेय के साथ मिलकर काम करते हैं. प्रतीक ही पूरा बिजनेस संभालते हैं. दोनों का साथ ऐसा रहा कि कंपनी दिन-प्रतिदिन आसमान की ऊंचाइयां छूने लगी और आज एडटेक कंपनी की नेटबर्थ 1.1 बिलियन तक पहुंच गई है. साथ ही यह कंपनी देश की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनियों में शामिल हो चुकी है. अलख पांडेय की कंपनी में वेस्टब्रिज और जीएसवी वेंचर्स ने 100 मिलियन डॉलर का निवेश किया है


  • अलख पांडे की नेटवर्थ

अलख पांडे फिजिक्स वाला के नाम से प्रचलित हुए थे और अलग पांडे नेटवर्क के बारे में हर कोई आज जानना चाहता है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को 8000 करोड़ की कंपनी बना दी है। इसका मतलब है कि उनकी कंपनी की वैल्यू वर्तमान समय में 8000 करोड़ से अधिक की है इसी के साथ हुआ अपने इंप्लाइज और अन्य स्टाफ को मैनेज करने और सैलरी देने का काम करते है।

मगर इसके अलावा अगर हम अलग पांडे नेटवर्क की बात करे तो कुछ सूत्रों के मुताबिक यह पाया गया है कि अलग पांडे सर की कमाई 1 करोड़ 50 लाख रुपए प्रति माह से भी ज्यादा है। उनकी कमाई का जरिया 20 से भी अधिक यूट्यूब चैनल और फिजिक्स वाला एप्लीकेशन के ऑनलाइन क्लासेस और फिजिक्स वाला के ऑफलाइन कोचिंग इंस्टीट्यूट है।

इस सफलता के पीछे टीचर अलख पांडेय अपने पिता और अपने सहयोगी प्रतीक महेश्वरी का भी प्रतीक महेश्वरी का भी बराबर का योगदान मानते हैं

For any queries you may contact me at studenthelplinekota01@gmail.com

If you Like this article then please share it with your friends & do subscribe with our blog to receive the Important articles you like.

Team Only Kaam Ki Baat






No comments: