Rajasthan STSE-2019 Exam Notification Released

Rajasthan STSE-2019


Rajasthan STSE is organized annually by the Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE). Through STSE, Rajasthan Government aims to find and nurture the talent among the children for Science. Its Single stage exam.

This examination is for class X and XII students only. The selected students are awarded with Scholarships, Rewards & Certificates.


Exam Date : 24 Nov 2019                          


Exam Time : 09:00am to 01:00pm 


Eligibility   : For Class 10th & 12th students eligibility is as follows-


Class 10th Studying students having atleast 50% marks in class 9th.

Class 12th Studying students(Maths/Bio/Commerce/Arts stream) having atleast 50% marks in class 9th.


Note : Students who cleared STSE exam in class 10th, no need to apply/appear in class 12th again.

Scholarships, Rewards & Certificates :

Schorships - Top 50 Students,having more than 80% marks in STSE (Class 10th & Class 12th each subject) will be eligible to get scholarship.

During Class 11th & 12th   = Rs 1250/ MonthDuring Grad. & Post Grad.  = Rs 2000/ Month

Rewards - Top 20 Students in STSE (Class 10th & Class 12th each subject) will be eligible for Onetime Lumpsum reward.

Rank 1 will get onetime Lumpsum reward on Rs 4000.

Rank 2-19 will get onetime Lumpsum reward on Rs 2000.

Certificates - Students having percentage under the following criteria in STSE will get certificates also -

If Score is Certificate Name
More than 90% SCHOLAR Certificate
80% < 90% DISTINCTION Certificate


Exam Pattern : **No Negative Marking in this Exam

Session Exam Name No. of Questions Marks Exam Time
First Session MAT (Mental Ability Test) 50 50 9:00 am to 09:45 am
Second Session LCT( Language & Comprehension Test) 40 40 10:15 am to 11:00 am
Third Session SAT( Scholastic Aptitude Test) 90 90 11:30 am to 01:00 pm

SAT( Scholastic Aptitude Test) Pattern for Class 10th & Class 12th students-

SAT for Class 10th
SAT for Class 12th Science
SAT for Class 12th Commerce
SAT for Class 12th Arts
Physics 25 Questions
Physics 30 Questions
Accounts 30 Questions
History 23 Questions
Maths 25 Questions
Maths 30 Questions
Business Studies 30 Questions
Geography 23 Questions
Biology 20 Questions
Biology/Maths 30 Questions
Economics/Maths 30 Questions
Political Science 23 Questions
Maths 20 Questions






Economics/Maths 21 Questions


Exam Language : Exam will be conduct in both Hindi as well as English language.


Selection Test : Selection will be made on Sum of marks of all 3 sections(MAT+LCT+SAT)


Application Form Fee :

For Gen Candidates                  -   Rs 250/- (with late fee Rs 300/-)
For SC/ST/BPL/PH/CWSN    -   Rs 125/- (with late fee Rs 165/-)


Important Dates


Last date for Application Form filling without late Fee               -  Sept 30 2019

Last date for Application Form filling with late Fee                     -  Oct. 07 2019

Last date for Bank Challan submission without late Fee            -  Oct. 03 2019

Last date for Bank Challan submission with late Fee                  -  Oct. 11 2019

Last date for Sending Hard copy of Application Form,
Challan & Student list (by school to Board)                                  -  Oct. 18 2019


Website :  www.rajeduboard.rajasthan.gov.in


Share & subscribeif you like the post......Also share you opinion about the blog.
You can also suggest me the Topics, which you like to read on OnlyKaamkiBaat .

Thanks for visiting the blog.........Keep Visiting.



Vinay Gandhi











SUCCESS STORY-5 : कहानी सफलतम ALLEN की ।


ऐलन केरियर इंस्टीट्यूट आज सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक पहचान है प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की ।

ऐलन परिणाम है चार माहेश्वरी भाइयों (1. राजेश माहेश्वरी जी, 2. बृजेश माहेश्वरी जी, 3. गोविन्द माहेश्वरी जी वजह 4. नवीन माहेश्वरी जी) की मेहनत का जिनकी कभी ना खत्म होने वाली ऊर्जा ऐलन को निरन्तर सफलता की ओर अग्रसर कर रही है।


राजेश माहेश्वरी जी 1986 में जो अपनी पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के दूसरे साल में थे, जे.के. कॉलोनी कोटा में उनके पड़ोस का एक छात्र उनसे कुछ सवालों के जवाब पूछने आया था वह छात्र उनके समझाने के तरीके से इस कदर प्रभावित हुआ कि उसने उनसे ट्यूशन पढ़ने की इच्छा जाहिर की उन्होनें उसकी गुजारिश मान ली और फिर जे.के. कॉलोनी के कुछ और छात्र एक-एक करके ट्यूशन के लिए उनके पास आने लगे | उन्होंने अपने घर पर ही डाइनिंग टेबल पर उन्हें पढ़ाना शुरू किया और वक्त के साथ ज्यो ज्यो वे छात्र बेहतर नतीजे हासिल करने लगे तयो तयो पढ़ाने में उनकी दिलचस्पी बढ़ने लगी।

पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा पूरा करने के बाद जल्द ही उन्हें उस समय की मशहूर जे.के. इंडस्ट्री का ऑफर लेटर मिला मगर पढ़ाने में अपनी गहरी दिलचस्पी के चलते उन्होंने जे.के. इंडस्ट्री की इस प्रतिष्ठित नौकरी की जगह टीचिंग का रास्ता चुना।

माहेश्वरी को पढ़ाने में और बेहतर केरिय्र बनाने के लिए युवाओं की मदद करने में मजा आने लगा तभी अलग-अलग ट्यूशन की बजाय साइंस के तीनों विषयों केमिस्ट्री,मेथ्स और बायोलॉजी के लिए एक ही छत के नीचे एक संस्था शुरू करने का बिल्कुल नया विचार उनके मन में आया| 1988 में उन्होंने किराए के एक कमरे में कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत की इसी के साथ एक ही जगह पर तमाम विषयों की कोचिंग का नया युग शुरू हुआ जिसने कोटा कोचिंग की नीव डाली।

18 अप्रैल 1988 को उन्होंने ऐलन कोचिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना की जिसका नाम अपने दिवंगत पिता लक्ष्मी-नारायण(ए. ए.)की य़ाद मे रखा गया तभी से देश की शैक्षिक राजधानी कोटा आई.आई.टी. और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए पूरे भारत में सबसे बड़े कैरियर कोचिंग केंद्र के तौर पर उभरा।नतीजतन यहां से तैयारी करके बहुत बड़ी तादाद में छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की दिशा मे सफल होने लगे ।

माहेश्वरी सर को शुरू से यकीन था कि फर्क पैदा करने के लिए उन्हें कुछ अलग करना होगा इसलिए सबसे पहले वे विभिन्न विषयों की पढ़ाई की सुविधाएं एक ही छत के नीचे लाए | उन्होंने शिक्षकों की अपनी टीम को विषयवार पढ़ाई से हटकर टॉपिक आधारित पढ़ाई के लिए तैयार किया और प्रशिक्षित किया ताकि वह रूम में छात्रों को विषय के अनुसंधान का कहीं ज्यादा गहरा ज्ञान दे सकें| उनका नजरिया रहा है भविष्य के लिए अभी तैयारी और इसी नजरिए की वजह से ऐलन पिछले 30 साल से हमेशा एक कदम आगे रहा है|

वह हमेशा बेहतरीन विश्वविद्यालयों और संस्थानों से बेहतरीन प्रतिभाओं को लेकर आये इससे छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान की बजाय अवधारणाओं को समझने में मदद मिली|

शुरू में छात्रों का मूल्यांकन हाथ से लिखे नोट्स और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता था जो कि बहुत समय खपाऊ व उपयुक्त नहीं था इसलिए परीक्षा का सही मिजाज विकसित करने के लिए उन्होनें पूरे राजस्थान के शिक्षा उद्योग में O.M.R प्रणाली विकसित की।

उन्होंने कोई कसर बाकी नहीं रहने दी यही वजह है कि व्यवस्था को मजबूत बनाने के मकसद से उन्होंने छात्रों के बीच शिक्षकों की अनूठी फीडबैक प्रणाली चालू की है इसमें छात्रों को कुछ निश्चित मानदंडों पर शिक्षकों का मूल्यांकन फीडबैक फॉर्म के माध्यम से करने के लिए कहा जाता है इसके  नतीजतन शिक्षक अपनी शिक्षणपद्धति में अपना 100% योगदान देते हैं।

माहेश्वरी भाइयों में सबसे छोटे बृजेश माहेश्वरी अपनी पढ़ाई पूरी कर उनकी टीम के साथ जुड गये । 1991 में इंस्टिट्यूट ने राजस्थान पीएमटी में 12 छात्रों के चयन की बेहतरीन कामयाबी हासिल की। उसके बाद तो सफलता का सिलसिला प्रारंभ हो गया। जल्दी ही बड़े भाई गोविंद माहेश्वरी और छोटे भाई नवीन माहेश्वरी भी तरक्की को तेज रफ्तार देने के लिए इंस्टिट्यूट से जुड़ गये।

2014 में ऐलन लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाने में कामयाब रहा जब इसे एक ही जगह यानी कोटा में छात्रों की तादाद 66604 के लिहाज से हिंदुस्तान की सबसे बड़ी शैक्षणिक कोचिंग इंस्टीट्यूट के तौर पर मान्यता दी गई।

2017 में ऐलन का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ जब इसके 23735 छात्रों ने विश्व रिकॉर्ड कायम करते हुए 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया।

इंस्टीट्यूट का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा छात्रों को भावी इंजीनियरिग व डाक्टरी की परीक्षा में सफल बनाना है। इसकी योजना अपना खुद का विश्वविद्यालय स्थापित करने और प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखने की है ।

Watch Interview of Rajesh Maheshwari Sir with 92.7 BigFM


Courtesy : India Today Magazine & BigFM

Share & subscribeif you like the post......Also share you opinion about the blog.
You can also suggest me the Topics on which you like to read Kaamkibaat .

Thanks for visiting the blog.........Keep Visiting.


Vinay Gandhi





NEET 2019 cutoff for BDS course drops 10 percentile

NEET 2019 cutoff for BDS course drops 10 percentile; NTA to release revised result



The Ministry of Health and Family Welfare (MoHFW) in consultation of Dental Council of India (DCI) has revised the cutoff percentile for admission to BDS courses in the upcoming session. In an unprecedented move, the cutoff percentile has been lowered to 10 percentile for reserved category, the general category and for candidates with physical disabilities.

The exam conducting authority, National Testing Agency (NTA) has been directed by the ministry to release a revised result in accordance with the lowered cutoff percentile for the academic session of 2019-2020.


Category Minimum qualifying percentile Old cut off score
(out of 720)
Revised minimum required percentile Revised cutoff score
(out of 720)
General 50th percentile 701-134 40th percentile To be notified
SC/ST/OBC 40th percentile 133-107 30th percentile To be notified
SC-PH/ST-PH/OBC-PH 40th percentile 133-107 30th percentile To be notified
UR-PH 45th percentile 133-120 35th percentile To be notified



News @ Print Media




Watch this news @ Youtube



Share & subscribeif you like the post......Also share you opinion about the blog.
You can also suggest me the Topics on which you like to read Kaamkibaat .

Thanks for visiting the blog.........Keep Visiting.


Vinay Gandhi