घोषित हुआ राजस्थान बोर्ड रिजल्ट फॉर्मूला, इस नये फॉर्मूला से 45 दिनों में रिजल्ट

 घोषित हुआ राजस्थान बोर्ड रिजल्ट फॉर्मूला, इस नये फॉर्मूला से 45 दिनों में रिजल्ट


राजस्थान सरकार ने राज्य बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के रद्द किये जाने के बाद छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन के लिए फॉर्मूला घोषित कर दिया है। दोनो ही कक्षाओं के लिए पिछले दो वर्षों की परीक्षाओं को आधार बनाया जाएगा।

राजस्थान बोर्ड ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया 2021 को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार, 23 जून 2021 को जारी करते हुए कहा, "शिक्षा विभाग ने सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करके 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का फ़ॉर्मूला तय कर लिया है, जिसका प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया है।" वहीं, राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा 45 दिनों में कर दिये जाने की जानकारी दी गयी।

ये है राजस्थान बोर्ड ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया 2021

राजस्थान बोर्ड माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए घोषित मूल्यांकन मानदंडों के अनुसार दोनो ही कक्षाओं के लिए पिछले दो वर्षों की परीक्षाओं को आधार बनाया जाएगा। कक्षा 10 के विद्यार्थियों के अंक निर्धारण के लिए कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 2019 का अंक भार 45 फीसदी रहेगा। कक्षा 9 के अंतिम प्राप्तांकों का अंक भार 25 फीसदी रहेगा। वहीं कक्षा 10 का अंकभार 10 फीसदी रहेगा। कक्षा 10 के अंकभार का निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया जाएगा।

इसी प्रकार, राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2019 में प्राप्तांकों का अंकभार 40 फीसदी रहेगा। कक्षा 11 में प्रदत्त अंकों का अंकभार 20 फीसदी रहेगा। कक्षा 12 का अंकभार 20 फीसदी रहेगा, जिसका निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया जाएगा। वहीं, सत्रांक का अंकभार पहले की तरह 20 फीसदी ही रहेगा। कक्षा 12 की प्रायोगिक परीक्षाएं 40 फीसदी विद्यालयों में हो चुकी हैं और शेष विद्यालयों ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी।



असंतुष्ट के लिए परीक्षा

जारी नोटिस के अनुसार जो छात्र या छात्राएं इन मानदंडों के आधार पर घोषित नतीजेों से अंतुष्ट होंगे उनके लिए वैकल्पिक परीक्षा आयोजित होगी, जिसके अंकों को ही अंतिम माना जाएगा।

स्वयंपाठी विद्यार्थी देंगे परीक्षा

प्राइवेट और अंक सुधार के लिए आवेदन किये विद्यार्थियों को जब भी परीक्षा का आयोजन होगा, परीक्षाएं देनी होंंगी।


मीडिया कवरेज (सौजन्य से: राजस्थान पत्रिका)


उम्मीद करता हूँ के ये जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी रही होगी ! शिक्षा जगत से जुडी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों के लिए मेरे ब्लॉग से जुड़े रहें ! आपका बहुत बहुत धन्यवाद !

आपका हितैषी - विनय गाँधी 




No comments: